Coronavirus : Delhi में फिर बढ़े Containment Zone, आंकड़ा 100 के पार | वनइंडिया हिंदी

2020-05-30 8,371

There is a continuous increase in the cases of corona virus in the country. Everyday new cases of corona virus are getting confirmed. Now the capital of the country is also seeing havoc in Corona. On the one hand, a large number of people are getting infected every day, on the other hand, the number of containment zones in Delhi has increased once again. Now the number of corona containment zones in Delhi has crossed 100. A total of 102 areas in Delhi are now included in the list of Containment Zone.

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि हो रही है. अब देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. एक तरफ यहां रोज बड़ी तादाद में लोग संक्रमित हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली में एक बार फिर कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.अब दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 के पार हो गई है. दिल्ली में अब कुल 102 इलाके कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में शामिल हैं.

#Coronavirus #DelhiContaimentZone